BCCI राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन पर लगे तीन साल के बेन को हटाने पर विचार कार रही है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) और बीसीसीआई के अधिकारी की बैठक मै इस मामले पर औपचारिक फैसला लिया जा सकता है, जिसमे राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन पर लगा तीन साल का बैन हट सकता है.
उल्लेखनीय है कि BCCI के कार्यकारी प्रेजिडेंट सीके खन्ना जिन्हे राजस्थान क्रिकेट के संचालन के लिए ऐड-हॉक कमिटी का चेयरमैन बनाया गया है ने कहा कि 'आने वाले समय में जिन मु्द्दों पर चर्चा होनी है उनमें से एक यह भी है. सही समय पर निश्चित प्रक्रियाओं के पालन के साथ इस पर काम होगा.' अगले 21 दिनों में बैठक करने के लिए सीओए ने खन्ना को 16 नवंबर को एसजीएम बुलाने का निर्देश दिया है.
बता दे कि 2014 में BCCI ने राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन को बैन किया था, 2014 मे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था और हाई कोर्ट की निगरानी में फिर से चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस नेता सीपी जोशी को इस साल जून में असोसिएशन का प्रेजिडेंट बनाया गया है.
BCCI- बिजनस क्लास में सफर करेंगे क्रिकेटर
सुनील गावस्कर अब नहीं लिख पाएंगे एक्सपर्ट कॉलम
करोड़ो की जमीन पर ध्यान नहीं दे रही BCCI