अजमेर और अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ उपचुनाव में शुरुआती बढ़ से खुश नजर आए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के नतीजे तो एक झलक है. दरअसल देश में बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा उपचुनाव और विधान सभा के परिणामों के शुरुआत रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलने से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ख़ुशी का माहौल है . इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जताते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. लोगों ने संकल्प कर लिया है कि बीजेपी को हटाकर कांग्रेस को सत्ता में लाना है .देश में बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.
बता दें कि अशोक गेहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो वादे किए वो वादे ही रह गए. नौजवान रोजगार को तरस रहे हैं. बेरोजगारी, महंगाई से लोग नाराज है और अब लोगों ने सरकार को हटाने का संकल्प कर लिया है. अभी मत गणना जारी है .दोनों लोक सभा उप चुनाव और विधान सभा में भी कांग्रेस को 2900 वोटों की बढ़त मिलने की खबर है.
यह भी देखें
अब गेहलोत और पायलट के बीच होगी वर्चस्व की लड़ाई
आनंदपाल का एनकाउंटर और पद्मावत पर बैन बना बीजेपी की मुसीबत