50 साल तक बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता :अमित शाह

50 साल तक बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता :अमित शाह
Share:

नई दिल्ली। देश में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां और  पार्टी से जुड़े अहम् मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आयोजित कराइ गई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक कल संपन्न हो गई है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओ से अहम् मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों पर भी करारा वार किया है। 

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की आज की सबसे बड़ी ख़बरें

इस सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने हुए अमित शाह ने दवा किया है कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी ही जीतेगी। इतना ही नहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तो यहाँ तक दावा कर दिया कि पार्टी को अगले 50 साल तक  कोई नहीं हरा सकता। इस बैठक के सम्पूर्ण होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमित शाह के इस बयान की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव जितने के बाद से  प्रधानमंत्री समेत पार्टी के किसी भी नेता ने जरा भी विश्राम नहीं किया है। 

बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है- तेजस्वी यादव


इससे पहले अमित शाह इसी सभा में कांग्रेस पर करारा वार भी कर चुके है। उन्होंने कहा था कि  मोदी सरकार ने हमेशा का भारत निर्माण करने का प्रयास किया है लेकिन कांग्रेस   इसे तोड़ने में जुटी है। इस हिसाब से हम मेक इन इंडिया में लगे है और वो ब्रेकिंग इंडिया में। शाह ने यह दावा भी किया  कि अगले लोकसभा चुनाव में जनता इन्ही बातों को ध्यान में रख कर फैसला लेगी। 

ख़बरें और भी 

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की आज की सबसे बड़ी ख़बरें

हम मेक इन इंडिया में लगे है और वो ब्रेकिंग इंडिया में : अमित शाह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -