भोपाल: लम्बे समय से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर चली आ रही चर्चा पर आख़िरकार पूर्ण विराम लगते हुए खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है, हालांकि अटेर और चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन में बदलाव के कयास लगातार लगाए जा रहे है.
इस बीच तोमर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष पद पर वापस नहीं आना चाहते, इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद को छोटा बताते हुए अनिच्छा जाहिर की थी, बातचीत में तोमर ने कहा कि वो चुनाव में पूरी ज़िम्मेदारी और ताकत के साथ काम करेंगे, लेकिन इसके लिए फिर से अध्यक्ष बनने की ज़रूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि 'शिवराज सिंह चौहान के साथ मैं लंबे समय तक रहा हूं, वो मुख्यमंत्री थे और मैं प्रदेश अध्यक्ष था, 2018 में एक कार्यकर्ता और सहयोगी के नाते मैं पूरी ताकत के साथ काम करूंगा, लेकिन मेरी अध्यक्ष पद पर वापसी बेबुनियाद बातें हैं.' तोमर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी शिवराज की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी.'
लोक शिक्षण आयुक्त ने लंबित मामलों में दिखाया सख्त रवैया
मध्यप्रदेश में नक़ल करने वालों को होगी जेल
पटवारी परीक्षा के रिजल्ट के अटकने का ये है कारण