BMW मोटोर्राड गोवा में होने वाले इंडिया बाइक वीक में अपनी "अल्टीमेट राइडिंग मशीन" वाली बाइक्स को पेश करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी इस दौरान अपनी दो नयी बाइक्स BMW K 1600 B और BMW R नाइन T रेसर को भी लॉन्च करने कि तैयारी में है. इंडिया बाइक वीक इवेंट के दौरान BMW मोटोर्राड अपनी 14 बाइक्स पेश करने जा रही है जिनमें BMW S 1000 RR, BMW R 1200 R, BMW S 1000 R, BMW R नाइन T, BMW R नाइन T स्क्रैब्लर, BMW R 1200 GS एडवेंचर, BMW R 1200 GS, BMW S 1000 XR, BMW K 1600 GTL, BMW R 1200 RT, नयी BMW K 1600 B व नयी BMW R नाइन T रेसर जैसी मोटरसाइकिलें शामिल है.
गौरतलब है कि बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड के भारत में फिलहाल साल आउटलेट्स है जिनमे अहमदाबाद, बैंगलोर, मुंबई, पुणे, दिल्ली, चेन्नई व कोची शहर शामिल है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दमदार बाइक स्काउट बॉबर को भी लॉन्च करने वाली है.
भारत में इस बाइक की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है. इस बाइक में 1131cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन पेश किया गया है.
फ्लावर हेयर स्टाइल से बनाये अपने लुक को खूबसूरत
जानिए क्या है बालो को बाँधने का सही तरीका
बेदाग त्वचा पाने के लिए करे दूध और केसर का इस्तेमाल