BSNL ने हाल ही में तीन नये इंटरनेट प्लान्स मार्केट में लांच किये है. जो किसी भी अन्य नेटवर्क को मोबाइल के रिचार्ज मार्केट में टक्कर देने के लिए काफी है. वैसे इसके 333 और 349 रुपये के प्लान्स के बारे में बात किया जाये तो वो अल्टीमेट है ही साथ ही साथ " नहले पे दहला" जो तीसरा प्लान्स है बीएसएनएल का.
इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3000 मिनट एव दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1800 मिनट ऑफर कर रही है. इसके अलावा 359 रुपये वाले इस इंटरनेट पैक में 2GB डाटा 3G स्पीड के साथ ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस प्लान के वैधता केवल 71 दिनों की है.
इन तीन प्लान्स के आते ही देखने की बात यह रहेगी. BSNL से कितने और नये यूजर जुड़ते है. वैसे भी Jio की फ्री सर्विस अब खत्म हो ही गयी है. ऐसे में लोगो के लिए BSNL एक नया और अच्छा विकल्प हो सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जोर पकड़ने लगी BSNL और MTNL के विलय की मांग
Jio सा कुछ खास है इन 3 टेलीकॉम कंपनी के ऑफर में
BSNL Job : 2510 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि
बीएसएनएल अब अपने यूजर्स को देगा 1 जीबी डाटा फ्री
कैसे ले सकते है 249 रुपये में 10GB डेटा per day?