नई दिल्ली- दूर संचार के क्षेत्र में निजी कम्पनियों की रोज हो रही प्रतिस्पर्धा में अब सार्वजनिक क्षेत्र की सरकारी दूर संचार कम्पनी बीएसएनएल भी कूद पड़ी है. बीएसएनएल ने 1,099 रुपये में नेशनल 3G अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान की घोषणा की है. इसके अलावा उसने अपने कुछ मौजूदा प्लानों पर डाटा लिमिट दोगुना कर दिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि नेटवर्क में बेहतरी के साथ ही बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. हम इस उद्योग क्षेत्र में पहली ऐसी कंपनी है जो 1,099 रुपये में अनलिमिटेड थ्री जी डाटा प्लान दे रही है. इससे कंपनी के ग्राहकों का अनुभव बढ़िया होगा.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने अपने 549 रुपये के थ्री जी डाटा प्लान में डाटा उपयोग की सीमा को 5जीबी से बढ़ाकर 10जीबी कर दिया है. इसी तरह उसने अपने अन्य प्लानों के तहत भी डाटा उपयोग की सीमा बढ़ा दी गई है.