बाबा रो घोड़लियो गीत में रीटा शर्मा अहम भूमिका में हैं. इस गाने में आवाज राजू रावल की हैं. राजस्थानी एल्बम गीत के निर्माता सुरेंद्र परिहार और निर्देशक चिंटू प्रजापत है. बता दें कि मारवाड़ी सांग का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स द्वाराने कम्पोज किया गया हैं.
इस गीत में दिखया गया है कि धोरा वाली धरती में बाबा का मंदिर आलिशान बना हुआ हैं और रूणिचा में बाबा विराजित हैं. भादव माह में बाबा का मेला जोर का लगता हैं और लाखो यात्री बाबा के मेले में शामिल होते हैं. भक्त अपनी पीड़ा कष्ट लेकर बाबा के दरबार में आते हैं और वहां से वे हँसते हँसते बाबा के द्वार से जाते हैं.
Baba Ro Ghodaliyo Song Lyrics
अरे यो वाली धरती में आवे रे
बाप जी रो घोड़लियो
यो तो घोड़लियो रूणिचा को बासी रे
बाप जी रो घोड़लियो
यो तो पिचम धरती सु लड़तो आवे रे
यो तो भक्ता ने भलो घणो लागे रे
बाबा थारो घोड़लियो
यो तो भक्ता ने भलो घणो लागे रे
बाप जी रो घोड़लियो
यो उडतो उडतो पुंगल जावे रे
बाप जी रो घोड़लियो
यो तो बाई सुगना ने लेवा आयो रे
बाबा थारो घोड़लियो.
यह भी पढ़ें...
मारवाड़ी SONG : आज तेजाजी चढग्या अरे गाया वाली वार
नारायण का होता दर्शन काई बात को, देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को