रामदेव बतायेंगे लोगों को अंगदान का महत्व, सरकार चलायेगी अभियान

रामदेव बतायेंगे लोगों को अंगदान का महत्व, सरकार चलायेगी अभियान
Share:

नई दिल्ली : योग गुरू बाबा रामदेव अब लोगों को अंगदान करने का महत्व समझाने के साथ ही अंगदान करने के लिये जागरूक करने का कार्य करेंगे, उनका साथ देंगे श्रीश्री रविशंकर। दोनों ही यह कार्य स्वास्थ्य मंत्रालय के लिये करने जा रहे है। दरअसल मंत्रालय की योजना अंगदान अभियान संचालित करने की है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। वैसे तो अब लोग आॅंखे दान करने के लिये प्रेरित होने लगे है और इसका उदाहरण भी कई बार सामने आ चुका है, परंतु अंगदान करने की दिशा में अभी भी लोग जागरूक नहीं है, जबकि आॅंखे दान करने के समान ही अंगदान करने का भी महत्व है।

देश के लोगों को अब अंगदान करने के प्रति जागरूक बनाने हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय अभियान चलायेगा और इसमें बाबा रामदेव व रविशंकर की मदद ली जायेगी। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव जहां योग गुरू के रूप में प्रसिद्ध है वहीं उनके द्वारा स्वदेशी वस्तुओं का भी उत्पादन किया जाता है तो वहीं श्रीश्री रविशंकर भी आॅर्ट आॅफ लिविंग के माध्यम से देश भर में प्रसिद्ध है। यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्रालय इन आध्यात्मिक गुरूओं का सहयोग लोगों को जागरूक बनाने के लिये लेना चाहता है।

बैठक में हुई चर्चा

बताया गया है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी दोनों धर्म गुरूओं से बैठक कर चर्चा कर चुके है। मंत्रालय अपने अभियान को सफल बनाने के लिये अन्य धर्मों के गुरूओं का भी सहयोग लेगा तथा इसके लिये चर्चा की जा रही है।

मानते है लोग इनकी बात

गौरतलब है कि लोगों पर धर्म गुरूओं का अच्छा खासा प्रभाव रहता है और लोग इनकी बाते भी मानते है। संभवतः यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये धर्म गुरूओं का सहारा लेने का निर्णय लिया है।

धार जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई में 500 करोड़ का निवेश करेगी पतंजलि

मैं अच्छी बेटी नहीं बन पाई, मेरे अंग दान कर देना पापा

छ: लोगों को जिन्दगी दे गया दीपक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -