रायपुर में अप्रैल के बाद अब मई के पहले दिन ही मौसम में बदलाव देखा गया. मंगलवार को शाम होते-होते मौसम एक दम से बदला. मौसम बदलने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. इस दौरान तेज आंधी चलने से शहर के कई पेड उखड़ गए.
मंगलवार को रायपुर में लोगों को तेज आंधी के चलते कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. तेज आंधी के चलते शहर में पेड-पौधों के साथ होर्डिंग्स भी फट कर उड़ने लगे. आंधी के चलते शहर के कई बिजली ट्रांसफार्मर शार्ट हो गए. ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आधे रायपुर में बिजली सप्लाई प्रभवित रही. हालांकि आंधी बंद होने के बाद रायपुर के मुख्य इलाके में तो बिजली सेवा सामान्य कर दी गई.
मौसम खराब होने के कारण रायपुर में करीब 15 मिनट तक बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिको की माने तो अभी शहर में एक दो दिन और ठंडक रहने के आसार है. रायपुर में अगले एक दो दिनों तक नमी के साथ ही हल्के बादल रहने के भी आसार है. मौसम में इस बदलाव का कारण ओडिशा के आसपास बने चक्रवात भी है. इस चक्रवात की वजह से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है. रायपुर में मंगलवार शाम को 61 फीसदी नमी दर्ज की गई.
कर्नाटक में भाजपा के निशाने पर सिर्फ कांग्रेस
एक लोहार के बेटे का होंडा मोटर्स का मालिक बनने तक का संघर्ष
आंध्रा में बारिश का तांडव, 18 की मौत