अमरीका में चीनी उत्पादों पर बैन

अमरीका में चीनी उत्पादों पर बैन
Share:

चीनी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उत्पादों पर शंका का साया सदा से मंडराता रहा है और कई बार इन उपकरणों के जरिये ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने कि साजिश की बात सामने आई है. इसी क्रम में अब छह अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने देश के नागरिकों को चीनी कंपनी Huawei और ZTE के प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका में लोगों को वार्निंग देते हुए इन कंपनियों के के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को लेने से साफ इंकार कर दिया है. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्निंग देने वालों में FBI, CIA, NSA समेत डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस के प्रमुखों का नाम शामिल है.

एजेंसियों का कहना है कि इन कंपनियों के डिवाइसेस का इस्तेमाल चीनी सरकार अमेरिकी नागरिकों पर जासूसी के लिए कर सकती है. एजेंसी के प्रमुखों ने मंगलवार को सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी से कहा कि, हम अमेरिकी नागरिकों को चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei और उसकी सहयोगी कंपनी ZTE के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को नहीं लेने का सुझाव देते हैं. FBI के डायरेक्टर क्रिस रे ने कहा कि, हम ऐसी किसी भी कंपनी या संस्था को अनुमति देने के जोखिम के बारे में काफी चिंतित हैं, जो हमारे दूरसंचार नेटवर्क के भीतर सत्ता हासिल करने के लिए हमारे मूल्यों को साझा नहीं करते हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए Huawei के एक प्रवक्ता ने CNBC से कहा कि, Huawei को अमेरिकी सरकार की गतिविधियों की जानकारी है, जिनका लक्ष्य कंपनी के व्यापार को अमेरिकी बाजार में रोकना है. Huawei पर विश्व में 170 देशों की सरकारें और ग्राहक भरोसा करते हैं और साइबर सुरक्षा के लिहाज से भी कोई खामी नहीं है.

राष्ट्रपति ने इस्तीफ़ा दिया

सेना ने सांसदों को संसद से बाहर फेंका

X-ray मशीन के अंदर घुस गई महिला वजह जानकर चौक जाएंगे आप

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -