पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती पर सशस्त्र शोभायात्राओं पर रोक

पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती पर सशस्त्र शोभायात्राओं पर रोक
Share:

कोलकाता : साम्प्रदायिकता की आग में झुलस रहे पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती को देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने आगामी दो दिनों के लिए सभी मंदिरों, मस्जिदों और धार्मिक संस्थानों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हुए सशस्त्र शोभा यात्राओं और शोभा यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

उल्लेखनीय है कि राम नवमी के दौरान हुई हिंसा से सबक लेते हुए राज्य की पुलिस ने शनिवार को मनाए जाने वाले हनुमान जयंती समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है.इसके तहत शस्त्र शोभा यात्राओं और शोभा यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एलएन मीणा ने बताया किप्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों से अतिरिक्त बल बुलवाया है, इस दौरान केवल बिना हथियारों के जुलूस को ही अनुमति होगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रदेश के डीजीपी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), गृह सचिव और मुख्य सचिव के साथ बैठक कर अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.वहीं हिंसा की घटनाओं को देखते हुए बीजेपी और विश्व हिन्दू परिषदने हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी बड़ी रैली को नहीं निकालने का फैसला किया है.पश्चिम बंगाल में भाजपा के महासचिव सायंतन बासु ने भी कहा कि हनुमान जयंती पर पार्टी कोई शोभा यात्रा नहीं निकालेगी.

यह भी देखें

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मामला दर्ज

झुलसते बंगाल को छोड़कर ममता खेल रही सियासत: बीजेपी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -