ये बात तो सभी को पता होगी की पपीता हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसकी पत्तियों में भी बहुत सारा पोषण होता है.इसकी पत्तियों को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
आज हम आपको पपीते की पत्तियों के जूस के बारे में बताने जा रहे है. इस जूस के कई फायदे होते हैं.
जूस बनाने की विधि
सबसे पहले पपीते की पत्तियां लेकर उन्हें अच्छी तरह से धोकर पोछ लें. अब पपीते की पत्तियों को छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सी में पीस लें और उसे निचोड़ कर रस को छान लें.
जूस के फायदे
1-पपीते की पत्तियों का रस त्वचा के पोर्स को साफ करता है. अगर आप मुहांसों और झाइयों से छुटकारा पाना चाहते है तो इस रस का इस्तेमाल करें.
2-जले, कटे और छिले हुए स्थान पर ताजे पत्तों का रस लगाएं. इससे घाव जल्दी भरता है.
3-इस रस को नारियल के दूध या शहद में मिलाकर कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल करें. इससे बाल सॉफ्ट होते हैं.
4-इसका इस्तेमाल डेंड्रफ मिटाने के लिए किया जाता है. यह सिर से तेल और गंदगी को निकालता है.
इन तरीको से दूर करे अपने पैरो की समस्याओ को