भूटान सीमा पर सड़क बनाएगी बंगाल सरकार

भूटान सीमा पर सड़क बनाएगी बंगाल सरकार
Share:

कोलकाता: ममता सरकार भूटान सीमा के पास एक सड़क बनाने पर विचार कर रही है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार भूटान सीमा के पास एक सड़क बनाने पर विचार कर रही है. सरकार  के इस कदम से व्यापार व पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए संबंधित विभाग को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी गई है. सूत्रों ने बताया कि अलीपुरदुआर जिले के बीरपाड़ा से जलपाईगुड़ी जिले के मदारीहाट ब्लाक में स्थित लंकापाड़ा तक भूटान की सीमा से लगी उक्त सड़क के निर्माण पर 136 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए शीघ्र निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी. 

आपको बता दे कि बीते कुछ वर्षों के दौरान बीरपाड़ा कारोबार के केंद्र के तौर पर उभरा है. फिलहाल यह व्यापार के लिहाज से डुआर्स इलाके का सबसे अहम शहर बन गया है. यह सड़क व रेलमार्ग से देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा कहती रही हैं कि पश्चिम बंगाल भूटान के अलावा नेपाल, बांग्लादेश व पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेशद्वार है. वही प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर इलाके में पर्यटन गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. बता दे कि दो लेन वाली इस सड़क पर तीन ब्रिज भी बनाए जाएंगे. 

तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीती उपचुनाव

वेस्ट बंगाल की झांकी बाहर किया जाना है अपमान - ममता बनर्जी

गांधी प्रतिमा के सामने तृणमूल कांग्रेस ने किया FRDI के विरोध में प्रदर्शन

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -