नई दिल्ली: भारत के कप्तान विराट कोहली पर लगातार हो रहे जुबानी हमले के बीच भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चले गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक टीवी चेन्नल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा अगर विराट टीम में होता तो ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब देता.
वही हरभजन ने विराट के लिए कहा अभी उसके आसपास भी कोई नहीं है आगे हरभजन ने कहा भातरीय टीम सुनना नहीं जानती, जवाब देती है. हमारा योद्धा अकेले लड़ रहा है. विराट ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को हिला दिया. हरभजन से जब 4-0 से सीरीज जीतने वाली भविष्यवाणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने स्पिन पिच पर 4-0 से जीत की बात बोली थी. मैं क्रिकेटर हूं, ज्योतिषी नहीं. उसके बाद भज्जी ने कहा, ‘एक और एक ग्यारह होते हैं. मैं और पूरी टीम विराट के साथ है विराट एक महान खिलाड़ी हैं
हरभजन ने इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी मिशेल स्टार्क पर तंज कस्ते हुए कहा कि, वहीं एक पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ मारे गए फिर अपने यदागार छक्के का भी जिक्र किया. भज्जी ने क्यों कहा कि बातों से बच्चे नहीं पैदा होते .
टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह रहा भारत का स्कोर
प्रक्रिया पूरी होने पर एक सप्ताह में मिलेगा पासपोर्ट
आश्विन के नाम एक सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड