नई दिल्ली: दिल्ली के रिंग रोड पर लाजपत नगर इलाके में आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले फ्लाईओवर के एक हिस्से पर बड़ी दरार आ गई है. इसकी वजह से कभी बड़ी घटना घट सकती है. यह दरार कोई छोटी-मोटी दरार नहीं है बल्कि एक फुट के आसपास की दरारें देखने को मिली है. दो गर्डरों के बीच आई ये दरारें मोटरसाइकिल और छोटे पहिया वाहनों के लिए मुसिबत खड़ी कर रहा है. इसके बाद भी अभी तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है.
बता दे कि आश्रम का यह फ्लाईओवर राजधानी दिल्ली के व्यस्तम मार्गों में से एक है. इस पर हमेशा ट्रैफिक देखने को मिलता है. इसके बाद भी फ्लाईओवर के गर्डरों के बीच आई दरार पर किसी की नजर नहीं जा रही है. रोजाना आने-जाने वाले लोगों की माने तो यह दरार दिन पर दिन बढ़े जा रहा है.
फ्लाईओवर में पुल के दो हिस्सों को जोड़ने वाले गर्डर में जो खाली जगह होती है उसमें लगी पत्तियां अपनी जगह से हट चुकी हैं, जिसके कारण गर्डर के बीच में खाली जगह की चौडाई ज़्यादा हो गई है.
अनंत हेगड़े के बयान पर संसद में हंगामा