दिल्ली : केजरीवाल से मुलाकात के लिए गए बीजेपी कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल के घर के सामने धरना दे दिया है. बीजेपी का कहना है कि 'आप' ने विधायकों का अपमान किया है. बीजेपी विधायक मनोज तिवारी के अनुसार हम केजरीवाल से मिलने गए थे. लेकिन उन्होंने हमारा अपमान किया है. फ़िलहाल धरना जारी है और बीजेपी का कहना है कि मुलाकात बेनतीजा रही.
सीलिंग मुद्दे को लेकर आज इस बैठक में बीजेपी विधायक मनोज तिवारी और उनके साथ कई कार्यकर्त्ता केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. लगता है इन दिनों केजरीवाल के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है.
गौरतलब है की आप के पार्षदों और पूर्व विधायकों ने राउस एवेन्यू से लेकर सिविक सेंटर तक सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन किया और रैली निकालते हुए नारेबाजी भी की थी. बता दें कि इस मामले में बीजेपी शासित तीनों एमसीडी ने एक जॉइंट सेशन बुलाया था. इसी के चलते AAP के कार्यकर्त्ता सिविक सेंटर में दाखिल हो गए और वहां भी उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की थी.
मनोज तिवारी हैं नचनिया अध्यक्ष : अनिल वाजपेयी
अब टीपू सुल्तान भी विवादों में !
दिल्ली में 'आप' सरकार के संभावित समीकरण