बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हमले के बाद मिली जेड सिक्योरिटी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हमले के बाद मिली जेड सिक्योरिटी
Share:

सरकार की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड प्लस सिक्यॉरिटी दी गई. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार के दिन नीतीश को इस हाई सिक्योरिटी प्रदान की. हाल ही में बिहार के बक्सर डिस्ट्रिक्ट में नीतीश के काफिले पर हमला भी हो गया था। इस हमले को लेकर माना जा रहा है कि इसके बाद उनकी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने होंगे. 

बता दें कि बक्सर जिले में उनकी समीक्षा यात्रा हुई थी ओर इस दौरान नीतीश के काफिले पर लोगों ने पथराव कर दिया था. हमले में सीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. हमले के बाद नीतीश की सुरक्षा को और मजबूत करने की डिमांड की गई.
 
इससे पहले भी नीतीश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने का प्रस्ताव मिल चुका था लेकिन वे इसके लिए राज़ी नहीं थे. अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश बिहार पुलिस के ही सुरक्षा के घेरे में थे लेकिन अब इस हमले के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने का निर्णय लिया है और इसी को देखते हुए उन्हें जेड प्लस सिक्यॉरिटी दी गई है. इनसे पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा को वापस लेने पर मचे विवाद के दौरान नीतीश कुमार ने लालू पर निशाना साधा था. उस वक्त नीतीश कुमार ने इसे एक पोलिटिकल ड्रामा करार दिया था.

नीतीश कुमार के हाथों हुआ सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिसीज रिसर्च सेंटर का उद्घाटन

नीतीश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा पीछे नहीं हटूंगा

नीतीश कुमार ने की मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने की अपील

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -