Words Mobile डेवलपर के द्वारा तैयार किये गये इस गेम में प्लेयर बाइक पर स्टैंट भी करता है इसके अलावा कॉइन भी कलेक्ट करने होते है. बाकि बाइक स्टंट की तरह यह गेम थोड़ा अलग इसलिए है क्योकि इस गेम में प्लेयर के लिये पूरा करियर दिया हुआ है.
जिसके चलते यूजर इस गेम को ज्यादा एन्जॉय करता है. हर एक लेवल के बाद प्लेयर को रिवॉर्ड दिया जाता है. एक और अच्छी बात यह है की किसी स्टंट को करने के लिये यदि समस्या दिख रही हो तो नाइट्रो का उपयोग करके एकत्र स्पीड ले सकते है. वैसे प्लेयर्स की माने तो गेम के ग्राफ़िक्स और स्टंट लेवल को प्लेयर्स के द्वारा काफी पसंद किया गया है.
अब के ओवरऑल रेटिंग की और जाये तो 4.1 की रेटिंग के साथ यह गेम अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लोगो के द्वारा खेला जा चूका है. प्लेयर के द्वारा दिए गये फीडबैक पॉजिटिव है.
Bike Racing 3D गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ने लांच किया नया फीचर
फेसबुक पर लगा 12 करोड़ डॉलर का जुर्माना
कश्मीर में छाया 'काशबुक' का साया
उबर के ड्राइवर ने पैसेंजर से कहा, मैम ! आपकी याद आती है