बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहें हैं. आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में हुआ था. उनकी माता का नाम जीनत हुसैन और पिता का नाम ताहिर हुसैन था. आमिर खान एक अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक, निर्माता, टेलीविज़न हस्ती और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. वे हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर सितारों में से एक हैं. उन्हें इंडस्ट्री में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से भी जाना जाता हैं. आइये जानते हैं जन्मदिन के इस ख़ास अवसर पर आमिर ख़ान के जीवन से जुडी कुछ ख़ास और दिलचस्प बातें...
- आमिर ख़ान का पूरा नाम 'मोहम्मद आमिर हुसैन ख़ान' हैं.
- आमिर जब मात्र 8 साल के थे, तब ही उन्होंने कैमरे का सामना कर लिया था. वे 1973 में आई फिल्म 'यादों की बारात' में बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे.
- आमिर ख़ान ने बतौर अभिनेता अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की थी.
- आमिर ख़ान को पहला अवॉर्ड अपनी डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के रूप में मिला.
- आमिर जब मात्र 21 वर्ष के थे, तब ही उन्होंने अप्रैल 1986 को रीना दत्ता से शादी कर ली थी.
- आमिर और रीना ने शादी के 17 साल बाद साल 2005 में तलाक ले लिया. इसके बाद आमिर ने दिसंबर 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की.
- आमिर ख़ान जब भी किसी काम को करते हैं, तब वे घड़ी नहीं देखते हैं और जब तक पूरा काम नही होता वे चैन की सांस नहीं लेते.
- आमिर खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, और गोविंदा को पसंद करते हैं.
- आमिर खन इंडस्ट्री में ' मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से भी मशहूर हैं.
- आमिर विदेशी एक्टर एल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं.
- आमिर की साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' दुनिया भर में काफी सराही गई थी. और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था.
- आमिर को शतरंज खेलना काफी पसंद है.
- आमिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उनका शुरू से ही सपना रह है कि वे बिग बी के साथ काम करे. और उनका यह सपना अब पूरा होता भी दिख रहा है इस समय आमिर और अमिताभ बच्चन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग जोधपुर में कर रहें हैं.
- शतरंज के साथ-साथ आमिर को बैडमिंटन का भी काफी शौक हैं.
- आमिर ने देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी अपनी फिल्मों से रिकॉर्डतोड़ कमाई की हैं. जिनमे पीके, दंगल, लगान और सीक्रेट सुपरस्टार प्रमुख रूप से शामिल हैं.
बहुत जल्द 'मैडम तुसाद' में नजर आएंगे शाहरुख़ खान
Video: एक-दूसरे को पसंद नहीं करती बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां