भारत की मशहूर सितारा मुक्केबाज मैरी कॉम आज अपना 35वां जन्मदिवस मना रही हैं. आज मैरी कॉम जिस मुकाम पर हैं, उस पर पहुंचना हर महिला का सपना होता है. मैरी कॉम आज करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. मैरी कॉम के जन्मदिवस के खास अवसर पर हम आपको मैरी कॉम के जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी प्रदान कर रहे हैं...
- आज मैरी कॉम भले खेल जगत का एक मशहूर सितारा हो. लेकिन, उनका जन्म मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक गरीब किसान के परिवार में हुआ था.
- मैरी कॉम का पूरा नाम बहुत कम लोग जानते हैं. उनका पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम हैं.
- मैरी कॉम अपने मुक्केबाजी करियर में अब तक 5 बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के खिताब से नवाजी जा चुकी है.
- मैरी कॉम ने अब तक अपने मुक्केबाजी करियर में 10 राष्ट्रीय खिताब जीतें हैं.
- मैरी कॉम ने पहली बार साल 2001 में नेशनल वुमन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था.
- मैरी कॉम को साल 2006 में भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान 'पद्मश्री' से भी नवाजा जा चुका हैं. साथ ही उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया हैं.
- मैरी कॉम जब एक बार परीक्षा में फ़ैल हो गयी थी, तब उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. और फिर उन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय से परीक्षा दी थी.
नारी शक्ति की पर्याय 'मैरी कॉम' को जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन विशेष ''मैरी कॉम'' : किसान के घर जन्मी बेटी जब बनी 5 बार विश्व विजेता