हाल में शुरू हुए स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सबसे बड़ा मेला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2017 में स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को लांच करने का दौर शुरू कर दिया है, जिसमे Blackberry ने अपने नए Blackberry KeyOne स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. Blackberry KeyOne स्मार्टफोन की कीमत 549 डॉलर (लगभग 36,800 रुपए) बताई गयी है. वही इसे अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. बता दे कि Blackberry KeyOne स्मार्टफोन कंपनी का आखिरी इन हाउस स्मार्टफोन है.
Blackberry KeyOne स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 4.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम,3GB रैम, 32GB इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसे बढाकर 2TB तक किया जा सकता है.
Blackberry KeyOne स्मार्टफोन में कैमरे की बात करे तो इसमें रियर में Sony IMX378 कैमरा सेंसर12MP का है. 8 MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया गया है. Blackberry KeyOne स्मार्टफोन के कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. पावर के लिए इसमें 3,050mAh की बैटरी क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ दी गयी है.
मार्च में साउथ कोरिया का स्मार्टफोन LG K10 (2017) करेगा गेमिंग और मूवी लवर्स पर राज
NOKIA 3310 की कीमत आयी सामने, मई में हो सकता है लांच