बगदाद : शनिवार को यहां उत्तरी बगदाद में हुये एक जोरदार धमाके के कारण कम से कम 55 लोगों की जान ले ली है। बताया गया है कि एक जनाजे को निशाना बनाकर धमाका किया गया था। अधिकारियों के अनुसार घटना में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
इसके साथ ही 60 से अधिक लोगों के घायल होने संबंधी जानकारी भी सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है लेकिन यह भी कहा गया है कि अभी ओर भी धमाके किये जा सकते है। आत्मघाती विस्फोट के लिये आतंकियों ने जनाजे को ही चुना था, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे।
बताया गया है कि धमाका करने वाले आत्मघाती पहले से ही घात लगाये हुये बैठे थे। इधर अधिकारियों ने हादसे में आतंकी संगठन आईएस के हाथ होने संबंधी खबर की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने बताया कि हमला शाब इलाके में किया गया था।