मेरठ : ब्लू व्हेल गेम बच्चो की जान का दुश्मन बना हुआ है, मोबाईल पर गेम खेलते बच्चे इस गेम के टास्क को पूरा करने के लिए खतरनाक कारनामे करते है और उनकी जान पर बन आती है. इस गेम का आखिरी टास्क बच्चो की मौत पर ख़त्म होता है. इस गेम के टास्क के खातिर मंगलवार को बागपत के एक छात्र ने दिल्ली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उल्लेखनीय है कि 21 वर्षीय छात्र प्रिंस उर्फ राज ने मंगलवार को ब्लू व्हेल गेम के टास्क को पूरा करने के लिए दिल्ली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रिंस मूलरूप से बागपत जिले में बड़ौत क्षेत्र के गांव शिकोहपुर का रहने वाला था. घटना के समय घर पर वह अकेला था, परिवार के सारे लोग रिश्तेदार के यहां सहारनपुर शादी में गए थे. पड़ोसियों की सुचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला की प्रिंस के मोबाईल में ब्लू व्हेल गेम का आखिरी टास्क खेल रहा था.
बता दे कि प्रिंस के पिता संजीव ठेकेदार हैं, जो परिवार के साथ दिल्ली में द्वारका इलाके रोजवुड अपार्टमेंट में रहते है.
SC की नज़र में ब्लू व्हेल गेम एक राष्ट्रीय समस्या
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ब्लू व्हेल को लेकर, कार्यक्रम बनाने के निर्देश