आपने वैसे तो कई बुल देखे होंगे। लेकिन क्या आज तक आपने बॉडी बिल्डर बूल देखा है। आप सोच रहे होंगे की क्या बाते कर रहे हैं हम भी। ऐसा तो कोई बूल नही देखा हमने। है न ,यही जवाब होगा आपका भी। तो चलिए आज आपको मिलवाते हैं एक ऐसे ही बूल से। जी हाँ,एक बूल ऐसा भी है जिसकी बॉडी एकदम बिल्डर जैसी है। इस बूल को देखने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे।
इस बूल को बेल्जियन के नाम से जाना जाता है। दरअसल,ये बूल ऐसे है नहीं बल्कि इन्हें ऐसा तैयार किया गया है। जी हाँ,कई सालों की रिसर्च और मेहनत से इस बूल को तैयार किया गया है। बताया गया है की 1997 में पहला बॉडी बिल्डर बूल तैयार किया गया था। इनकी मसल्स किसी भी आम बूल से काफी अलग होती है और उनकी ग्रोथ भी कई गुना होती है। इनका रंग भी इनकी ब्रीडिंग पर निर्भर करता है। ये बुल्स वाइट,ब्लू,ब्लैक और रेड कलर में भी पाए जाते हैं। इन बुल्स की हाइट 1.50 मीटर तक होती है। बॉडीबिल्डर बुल्स का वजन 1300 केजी तक हो सकता है।