नई दिल्ली. देश की सर्वोच अदालत (सुप्रीम कोर्ट) में आज तक़रीबन एक दशक से विवादों में चले आ रहे बोफोर्स घोटाले के मामले को लेकर एक अहम सुनवाई होने वाली हैं. इस विवादित मामले में सीबीआई द्वारा इस साल की शुरूआत में ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी.
उलेखनीय हैं कि इस मामले में बीजेपी नेता एवं अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने साल 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी जिसपर फैसला सुनते हुए 31 मई 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले के सभी कथित आरोपियों पर लगे आरोपों को सबूतों के अभाव की वजह से ख़ारिज कर दिया था. इस याचिका में अजय अग्रवाल ने सीबीआई को भी प्रतिवादी बनाया था और यह मामला अभी भी कोर्ट में लंबित हैं.
ख़बरें और भी
हवाई यात्रा के दौरान इंडिगो के दो विमान आपस में टकराने से बचे
कोर्ट के आदेश के बावजूद केंद्र सरकार नहीं बताएगी राफेल की कीमत !
एयरसेल-मैक्सिस मामला: ईडी ने मांगी चिदंबरम की हिरासत, कल फिर होगी सुनवाई