अगर हम इस फ़ोन को दुनिया का बेहतरीन फ़ोन कहे तो शायद हम गलत नहीं कह रहे है. जी हाँ, हम बात कर रहे है Nokia 3310 की 2017 हैंडसेट का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे . मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फ़ोन के फीचर का खुलासा हुआ था.
सूत्रों के हिसाब से यह फ़ोन साल के दूसरे तिमाही में भारत में लांच किया जाना है. लोगो के उत्सकता को बढ़ने में 3310 का ही हाथ है. इस बेच एक ऑनलाइन रिटेल साइट पर इस फ़ोन की कीमत का खुलासा हुआ है. इस फ़ोन को वेबसाइट पर 3899 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है. ऑनलाइन रिटेल से नोकिआ 3310 की प्री बुकिंग 5 मई से शुरू होगी.
वैसे इस फ़ोन को 17 मई तक लोगो तक उपलब्ध करवा दिया जायेगा. वेबसाइट पर लिस्टिंग में डार्क ब्लू कलर के वैरिएंट वाले फ़ोन की तस्वीर को देखा जा सकता है. Nokia ब्रांड के फ़ोन को बनने वाले हम्द ग्लोबल की ओर से इसकी कीमत ओर उपलब्धता पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू
नवाचार में भागीदारी से प्रभावित हैं नोकिया कम्पनी
Nokia 9 स्मार्टफ़ोन जल्द हो सकता है लॉन्च