केपटाउन : इंडिया अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल में इंडियन टीम के तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के सामने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबजों ने घुटने टेक दिए. लगातार विकेटों के पतझड़ में अफ्रीका की टीम महज 130 रन बनाकर आलआउट हो गई. तीसरा दिन पूरी तरह बारिश की वजह से धूल गया था.
अब तक इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में भारतीय टीम 209 रनो पर सिमट गई थी.
अफ्रीका ने आज अपनी दूसरी पारी में 65 /2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. मगर भुवी , समी और बुमराह ने 65 /2 से अफ्रीका के बल्लेबाजों को 130 तक पहुंचने के पहले कड़ी परीक्षा ली. भुवी ने दो , समी ने तीन ,बुमराह तीन और हार्दिक ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. चौथे दिन का खेल इस टेस्ट मैच के नतीजे के लिहाज से अहम होगा. मैच में दो दिन का खेल बाकी है और अगर दो दिन का खेल होता है तो इस टेस्ट का नतीजा निकलने की उम्मीद लगाई जा सकती है. भारत को जीत के लिए अब 208 रन चाहिए और आज टेस्ट का चौथा दिन ही है. इन बाकी के दो दिन 98-98 ओवर फेंके जाएंगे.
सूखे केपटाउन में टेस्ट के तीसरे दिन पानी-पानी
केपटाउन टेस्ट : बल्लेबाजों ने किया निराश
कोहली और टीम के लिए केपटाउन दौरा चुनौतीपूर्ण होगा- जडेजा