दुल्हन के लुक को कंप्लीट करने में ब्राइडल ज्वेलरी का अहम स्थान होता है. ब्राइडल ज्वेलरी के बिना लहंगे का गेटअप भी अधूरा सा नजर आता है. ब्राइडल ज्वेलरी में हेवी नेकलेस, इयररिंग्स, नथ और माथा पट्टी स्पेशल ज्वेलरी लिस्ट में आती है. माथा पट्टी और मांग टीका का ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है. लड़कियों को कभी सिंपल तो कभी लेयर्ड वाली माथा पट्टी पसंद आती है. आप अपनी पर्सनैलिटी, चेहरे के आकार और पसंद के अनुसार माथा पट्टी और मांग टीके का चुनाव कर सकती हैं.
1- अगर आप क्लासी लुक पाना चाहते हैं तो झूमर स्टाइल माथा पट्टी कैरी करें. इससे आपको खूबसूरत और क्लासी लुक मिलेगा.
2- आजकल लड़कियों में वन साइड माथा पट्टी का क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है.
3- कुंदन वर्क का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होता है. आप अपनी शादी में कुंदन वर्क माथा पट्टी पहनकर खूबसूरत और गॉर्जियस लुक पा सकती हैं.
4- ट्रिपल लेयर माथा पट्टी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है. इसे पहनने से आपको रॉयल लुक मिलेगा.
5- अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो घुंघरू स्टाइल माथा पट्टी कैरी करें.
मेहंदी फंक्शन पर ट्राई करें डायमंड या गोल्ड की जगह ये ट्रेंडी ज्वेलरी
खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पाने के लिए कॉपी करें कंगना का स्टाइल