भारतीय संस्कृति आउटफिट बिना दुपट्टे के कंप्लीट नहीं होता है. अगर दुल्हन की बात करें तो दुल्हन के लहंगे के साथ दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है. पहले के समय में दुल्हन शादी के लहंगे के साथ सिर्फ एक हैवी दुपट्टा पहनती थी, पर आजकल लड़कियों में डबल दुपट्टे का क्रेज देखने को मिल रहा है. डबल दुपट्टे को लड़कियां बहुत पसंद कर रही हैं. ज्यादातर दुल्हन डबल दुपट्टे के कलर कॉन्बिनेशन को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं. लड़कियों को समझ में नहीं आता है कि पेस्टल दुपट्टे के साथ कौन सा कलर कॉन्बिनेशन सूट करेगा. अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपनी शादी में डबल दुपट्टा पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको दुपट्टे के कलर कॉन्बिनेशन के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. जो आपकी ब्राइडल लुक की पर्सनालिटी को और भी खूबसूरत बना देंगे.
1- अगर आप का ब्राइडल लहंगा ग्रीन कलर में है तो उसके साथ येलो दुपट्टा कैरी करें.
2- आप अपने वेलवेट ब्राइडल मेहरून दुपट्टे के साथ हॉट रेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.
3- डार्क कलर के रासबेरी दुपट्टे के साथ लाइट पिंक कलर का दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगेगा.
4- अपने येलो कलर के दुपट्टे के साथ पीच कलर कॉन्बिनेशन का दुपट्टा कैरी करें. इससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा.
5- अपने रेड दुपट्टे के साथ आप स्काई ब्लू कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.
6- अगर आपके दुपट्टे का कलर बॉटल ग्रीन है तो इसके साथ बांधनी स्टाइल दुपट्टा कैरी करें.
ब्रेकअप के बाद महिलाओं को हो सकती है डिप्रेशन की समस्या