भगवान् की पूजा में दीपक का बहुत महत्त्व होता है. अगर आप भी भगवान् से कोई खास मनोकामना के लिए प्रार्थना करना चाहते है तो आज हम आपको बतायेगे की आपको भगवान् के सामने कितनी बत्ती वाला दीपक जलाना चाहिए. अगर आप अपनी मनोकामना के अनुसार भगवान के सामने दीपक जलायेगे तो भगवान् जल्दी प्रसन्न हो जायेगे और आपके घर में सुख-समृद्धि का स्थायी वास भी होगा.
1-अगर आप शिक्षा में सफलता पाना चाहते है तो माता सरस्वती जी की आराधना करें और इनके सामने दो मुखी घी वाला दीपक जलाये.
2-एक मुखी गाय के घी का दीपक जलाने से मां दुर्गा या काली जी को प्रसन्न किया जा सकता है.
3-भगवान् शिव की कृपा पाने के लिए उनके सामने आठ या बारह मुखी पीली सरसों के तेल वाला दीपक जलाना चाहिए.
3-सोलह बत्तियों वाला गाय के घी का दीपक जलाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है और मनवांछित वरदान देते है.
4-तीन बत्तियों का दीपक जलाने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है. और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
5-मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके सामने सातमुखी दीपक प्रज्वल्लित करे,ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न
होती है और आपका घर हमेशा धन और धन्य से भरा रहता है.
शिवजी की पूजा से होती है सुखो की प्राप्ति