पटना. राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बाइपास के पास तेज रफ्तार यात्री बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने से कुछ लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिऐ नज़दीकी अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की शिनाख्त कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस दुर्घटना के बाद एनएच पर आवागमन ठप्प हो गया जिससे पूरी राजधानी में भारी जाम लग गया. फिलहाल पुलिस स्थिति को सामान्य करने में लगी है।
बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के पत्रकार नगर बायपास के निकट एनएच से जा रही यात्री बस कृष्णा रथ और एक ट्रैक्टर की बस चालक की झपकी लेने लेने की वजह से टक्कर हो गई. लोगों का कहना है कि दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थी. टक्कर के दौरान भयंकर आवाज हुई और ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गया. बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में गिरते-गिरते बची. अगर बस नीचे गिर जाती तो हादसा और गंभीर हो जाता.
गडकरी की अपील - करें जलमार्गों का इस्तेमाल
NIA, गिलानी के प्रति नरम रवैया अपनाए - सेना प्रमुख
आतंकी फरहान और उसकी पत्नी के बैंक खाते सीज़