Lg G6 ,Lg के नये स्मार्टफोन Lg G6 को भारत में आज लांच किया जा रहा है. Lg G6 दिल्ली के एक इवेंट में लांच कर दिया जायेगा. MWC मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इंवेंट में इसकी झलक देखने को मिली थी.
कंपनी ने पिछले सप्ताह आज कि तारीख को लेकर इसके लॉन्चिंग के डेट भी बताई जा रही है. सुनने में ऐसा आ रहा है जल्द ही यह स्मार्टफोन आपको ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर बुकिंग के माद्यम से लोगो तक भी पहुंचाया जा सकता है. Lg G6 स्मार्टफोन कि माने तो ऐसा भी दवा किया जा रहा है, Lg G6 स्मार्टफोन Lg कंपनी का पहले ड्यूल कमरे वाला स्मार्टफोन है. कंपनी कि वेबसाइट पर ऑनलइन बुकिंग कर पायेगे.
Lg G6 स्मार्टफोन यूजर को लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 7.0 नूगा, एव SD कार्ड में 2TB तक का सपोर्ट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वैरिएंट के साथ मार्केट में लेके आये है. देखना यह है कि अन्य मोबाइल कि तुलना में Lg G6 क्या कमाल करता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
साउथ कोरियन कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन LG G6 , जानिए फीचर्स
LG G6 की कीमत पर अलग अलग दावे !
LG G6 होगा सोमवार को भारत में लांच !
LG G6 की प्री बुकिंग भारत में चालू है !