सीबीआई विवाद : केंद्र के विरोध में अब केजरीवाल भी उतरे, मोदी के ट्वीट से उन्हीं पर साधा निशाना

सीबीआई विवाद :  केंद्र के विरोध में अब केजरीवाल भी उतरे, मोदी के ट्वीट से उन्हीं पर साधा निशाना
Share:

नई दिल्ली.  पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में बेहद खींचातानी और वाद-विवाद चल रहा है. बीते मंगलवार की रात केंद्र सरकार द्वारा CBI के  प्रमुख आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजे जाने के बाद से इस मामले में बहसबाजी और राजनीति और तेज हो गई है. तमाम राजनैतिक पार्टियां इस मामले में केंद्र सरकार का विरोध कर रही है और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी इस सूची में शामिल हो गए है.

सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा सीवीसी करेगी जांच

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेरने  के लिए पीएम मोदी के ही एक पुराने ट्वीट का इस्तेमाल किया है. सीएम केजरीवाल ने हाल ही में पीएम मोदी के साल 2013 के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमे मोदी ने लिखा था कि तत्कालीन यूपीए सरकार अपने राजनैतिक फायदे के लिए देश के खुफिया तंत्र को कमजोर करने के प्रयास कर रही है. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने  तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा सीबीआई आईबी अधिकारियों से पूछताछ किये जाने को  दुर्भाग्यपूर्ण  बताया था.

राफेल मुद्दे पर सवाल उठाने की वजह से हटाए गए है सीबीआई डायरेक्टर : राहुल गाँधी

 

पीएम मोदी के इस ट्वीट को रीट्वीट करने के साथ केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल दागते हुए लिखा है कि सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने की मुख्य वजह क्या है ? मोदी देश से क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं? इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी लिखा है कि मोदी सरकार को CBI के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार  किस कानून के तहत मिला है.

ख़बरें और भी 

सीबीआई विवाद : आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजे जाने से नाराज कांग्रेस अब CBI मुख्यालय पर देगी धरना

सीबीआई मामला: अलोक वर्मा ने SC में दायर की याचिका, सरकार के आदेश के खिलाफ उठाई आवाज़

क्या बच पाएगी सीबीआई की साख?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -