सीबीआई विवाद : आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजे जाने से नाराज कांग्रेस अब CBI मुख्यालय पर देगी धरना

सीबीआई विवाद : आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजे जाने से नाराज कांग्रेस अब CBI मुख्यालय पर देगी धरना
Share:

नई दिल्ली.  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) में पिछले कुछ दिनों से बेहद विवाद चल रहा है और जब से केंद्र सरकार ने सीबीआई  प्रमुख आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजा है तब से यह मामला और भी तूल पकड़ने लगा है. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी अपना विरोध जताते हुए सीबीआई  मुख्यालय के सामने धरना देने की योजना बनाई है.

CBI विवाद : केंद्र की कार्यवाही से नाराज आलोक वर्मा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस मामले में जल्द ही दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की राजधानियों में भी सभी सीबीआई के कार्यालयों के सामने धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी की अगुवाई में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पुरे मामले के लिए देश से माफ़ी मांगने के साथ-साथ सीबीआई निदेशक के खिलाफ दिए गए आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग भी करेगी. 

सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा सीवीसी करेगी जांच

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इस वक्त अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजिस्थान के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इस दौरे से लौटने के बाद  राहुल गांधी इस मामले पर एक संवाददाता सम्मेलन बुला सकते हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल बुधवार को ही  सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के मामले पर दिए एक बयान में इसे राफेल डील से जोड़ते हुए केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे.

ख़बरें और भी 

CBI विवाद मामला : केंद्र की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात बदले निदेशक

क्या बच पाएगी सीबीआई की साख?

राफेल मुद्दे पर सवाल उठाने की वजह से हटाए गए है सीबीआई डायरेक्टर : राहुल गाँधी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -