सीबीआई विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा ने दाखिल किया जवाब, आज होगी सुनवाई

सीबीआई विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा ने दाखिल किया जवाब, आज होगी सुनवाई
Share:

नई दिल्ली: देश में चर्चित मामलों में से एक मामला सीबीआई केस भी है। जिसमें आलोक वर्मा के खिलाफ जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सीवीसी की जांच रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। उन्हें न्यायालय द्वारा दिए गए समय की मियाद कल 1 बजे खत्म होनी थी। वहीं बता दें कि कल ही निदेशक ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए न्यायालय से और समय मांगा था। 

क्या राहुल गाँधी को भारत में केले नहीं मिलते हैं : स्मृति ईरानी

यहां बता दें कि आलोक वर्मा ने कोर्ट से अनुमति मांगी थी जिसके बाद उनके अनुरोध को मानते हुए न्यायालय ने उन्हें दोपहर चार बजे तक का समय दिया था। न्यायालय ने वर्मा को जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। अदालत ने यह भी कहा था कि वह मंगलवार को होने वाली सुनवाई को आगे की तारीख के लिए नहीं टालेंगे। वहीं न्यायालय ने वर्मा से कहा था कि वह जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करें ताकि वह उनके जवाब को पढ़ सकें। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की पीठ को वर्मा का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील गोपाल शंकरनारायण ने बताया कि सीबीआई निदेशक आज अपना जवाब दाखिल करने में सक्षम नहीं है। वहीं इसके जवाब में न्यायालय ने कहा, 'हम तारीख को बदलने वाले नहीं हैं। 

हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस पलटने से अध्यापिका समेत 6 बच्चे हुए घायल

गौरतलब है कि ​सीबीआई मामले में राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा के खिलाफ जांच समिति गठित की गई थी। वहीं कोर्ट ने कहा था कि आप जितनी जल्दी हो सके अपना जवाब दाखिल करें। हमें जवाब पढ़ना भी है। इसके जवाब में वकील गोपाल ने कहा कि निदेशक आज अपना जवाब दाखिल कर देंगे। बता दें कि इस मामले पर 16 नवंबर को सुनवाई हुई थी। तब सीवीसी ने उनके मामले की जांच रिपोर्ट को एक सीलबंद लिफाफे में न्यायालय को सौंपा था। इस रिपोर्ट की एक कॉपी न्यायालय ने वर्मा को दी थी ताकि वह इसपर अपना पक्ष रख सके। इसके अलावा सीवीसी की रिपोर्ट अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को भी सौंपी गई थी।

खबरें और भी 

सबरीमाला मंदिर विवाद: देवास्वाम बोर्ड ने महिलाओं के प्रवेश के लिए मांगा कोर्ट से समय

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: कमलनाथ ने कहा कांग्रेस सरकार करेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित

उत्तरप्रदेश: शादी से मना करने पर ममेरी बहन को जिंदा जलाया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -