रोहतक : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। दरअसल ये छापे मानेसर प्लाॅट आवंटन के केस में मारे गए हैं। हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर, चंडीगढ़ आदि ठिकानों पर मारे गए हैं। हुड्डा के रोहतक स्थित निवास पर मारी गई सीबीआई की रेड में दर्जनभर से अधिक सीबीआई के अधिकारी भी शामिल हैं।
इतना ही नहीं हुड्डा पर शिकंजा कसने के लिए एक ही समय में कई स्थानों पर छापा मारा गया। इन स्थानों में रोहतक, दिल्ली, पंचकुला, मानेसर, गुड़गांव व चंडीगढ़ शामिल हैं। उनकी औद्योगिक इकाईयों पर भी छापेमारी की गई। सितंबर 2015 में सीबीआई ने हुड्डा के विरूद्ध मैनेजर प्लांट हेतु जमीन की धांधली में प्रकरण दर्ज किया था।
गौरतलब है कि हुड्डा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनका नाम लैंड डील मसले पर आया। इसके बाद उन पर नकेल कसना प्रारंभ हो गई।
ढींगरा ने रिपोर्ट में कहा: जमीन आवंटन में गड़बड़िया हुई, वाड्रा की मुश्किलें बढ़नी तय