नई दिल्ली: CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने अपने पुराने आदेश पर पुर्नविचार करते हुए स्कूलों में किताबें बेचने के लिए मंजूरी दे दी है. इस नए आदेश के मुताबिक CBSE से जुड़े स्कूल अब NCERT किताबें, स्टेशनरी और अन्य स्टडी मेटेरियल कैंपस में बेच सकेंगे.
सीबीएसई ने एक सर्कुलर को जारी करते हुए कहा है कि, स्कूलों के भीतर एक दुकान खोली जा सकती है. इसमें NCERT किताबों को ऑनलाइन मंगाने की सुविधा भी होगी. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि CBSE ने इससे पहले जो सर्कुलर जारी किया था, उसमें उन्होंने कहा था कि, सीबीएसई से जुड़े स्कूल किसी भी प्रकार की कमर्शियल एक्टिविटी अपने कैंपस में नहीं कर सकते.
वही CBSE द्वारा उठाये गए इस कदम पर कई स्कूलों ने आपत्ति ज़ाहिर की थी, इस मुद्दे पर स्कूल प्रशासन का कहना था कि स्कूल के भीतर दुकान होने से बच्चों को टेक्स्टबुक्स और स्टेशनरी बिना किसी परेशानी के आसानी से मिल जाती है.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है यह प्रश्न
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने 900 पदों पर निकाली भर्ती