मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने है. चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक्टिव मोड़ में नज़र आ रहे हैं. भाजपा ने मंगलवार को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है.
मध्य प्रदेश के चुनावों को लेकर सीएम का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट लोकप्रियता के आधार पर ही दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री की इन बातों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाजपा की और से इस बार शायद ही किसी हारे हुए प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट दिया जाए. गौरतलब है कि 4 मई को अमित शाह भी प्रदेश के दौर पर आने वाले हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी ने ये भी तय किया है कि 15 मई से 15 जून तक विकास यात्राएं निकाली जाएंगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दोपहर 2 बजे से सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार इस मीटिंग कि सूचना प्रदेश के सभी मंत्रियों को दे दी गई है. सूचना में सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री निवास में दो बजे उपस्थित होने को कहा गया है. बताया रहा है कि इस मीटिंग में सीएम मंत्रियों से अमित शाह के दौरे पर चर्चा करेंगे.
किसान अहसान नहीं मानते- शिवराज सिंह
भोपाल: सरकार के विरोध में उमड़ी बाबाओं की भीड़