सीपी जोशी ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीपी जोशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
Share:

गुवाहाटी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चूका हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर आये दिन राजनीतक पार्टियों के नेताओं के बयान आ रहे हैं. और सभी पार्टियां अपनी रणनीति बना रही हैं. इसी दौरान एआईसीसी महासचिव और असम प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी ने भी एक बयान दिया हैं .

जोशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,  देश में तकलीफ की हवा चल रही है और उसमें बीजेपी की सारी गलतफहमियां हवा हो जाएंगी. यह संक्षिप्त टिप्पणी जोशी ने यहां प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक के बाद मीडिया के सामने की.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति लोगों का उत्साह उमड़ रहा है, उसके चलते प्रधानमंत्री मोदी सहित समूचे भाजपा नेतृत्व की नींद उड़ गई है. उन्हें भरोसा है कि गुजरात में जनता बीजेपी को कड़ा सबक देगी.

जोशी ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर गुजरात में विधानसभा चुनावों की घोषणा में देरी कर रहा है. लेकिन मोदी इस गलत फहमी में न रहे कि जनता इससे अनजान हैं. जनता सब समझ रही है. 

 

असम की नृत्यांगना ने कोटा में कृष्ण लीला से किया मुग्ध

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैंसल कराने की सुविधा शुरू

मुस्लिम बहू से रखवाया छठ का व्रत, वीडियो वायरल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -