राष्ट्रमंडल खेलो में भारत का अब तक का प्रदर्शन
हॉकी
पुरुष: भारत ने पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला
टेबल टेनिस
महिला टीम स्पर्धा : भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी
पुरुष टीम स्पर्धा : भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी
मुक्केबाजी
सरिता देवी (60 किग्रा ) बारबाडोस की किम्बर्ले गिटेंस को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
मनोज कुमार (69 किग्रा ) तंजानिया के कासिम एंबुंडविके को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
हसमुद्दीन मोहम्मद (56 किग्रा ) वनुआतु के बो वारावारा को हराकर क्वार्टर फाइनल में
भारोत्तोलन
सतीश शिवालिंगम ने पुरुषों के 77 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता
आर. वेंकट राहुल ने पुरुषों के 85 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता
वंदना गुप्ता (63 किग्रा ) महिला वर्ग में पांचवें स्थान पर रहीं
बैडमिंटन
मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने मॉरिशस को 3-0 से हराया
जिम्नास्टिक
योगेश्वर पुरुष व्यक्तिगत ऑलराउंड फाइनल में 14 वें स्थान पर रहे
अरुणा बेद्दा व्यक्तिगत ऑलराउंड फाइनल में 14 वें स्थान पर रहीं, जबकि प्रणति दास 16 वें स्थान पर रहीं
तैराकी
श्रीहरि नटराज पुरुष 50 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में पहुंचे
साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे
बास्केटबॉल
पुरुष : भारतीय टीम इंग्लैंड से 54-100 से हारी
स्क्वैश
महिल एकल क्लासिक प्लेट क्वार्टर फाइनल में दीपिका पल्लिकल कार्तिक ने सामंथा कोर्नेट को वॉकओवर दिया
लॉन बॉल्स
महिला क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम माल्टा से 11-13 से हारी
पुरुषों के सेक्शनल प्ले में भारतीय टीम को नोरफोल्क द्वीप ने 7-17 से मात दी.
साइक्लिंग
मंजीत सिंह पुरुष 15 किमी स्क्रैच क्वाली फाइंग हीट में 13 वें स्थान पर रहे
सानुराज सानांदाराज पुरुष स्प्रिंट क्वालिफाइंग में 20वें , रंजीत सिंह 21वें और साहिल कुमार 22 वें स्थान पर रहे
कॉमनवेल्थ गेम्स में वैंकट राहुल ने दिलवाया चौथा स्वर्ण पदक
IPL2018: तीसरी गेंद पर लगा सीजन का पहला चौका और छक्का
IPL2018: कई दिनों तक याद की जाएगी ब्रावो की ये तूफानी पारी