दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google की प्लानिंग है की वह अपने स्मार्टफोन के लिए जल्द ही कुछ नए फीचर्स लेकर आए. कंपनी अपने Pixel 2 और Pixel 2XL के लिए नए और खास फीचर्स लाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है को गूगल अपने फोन्स में Call Screen फीचर देने जा रही है.
इस फीचर को पिक्सल 3XL के ऑफिशल लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जाने वाला है. उस समय कंपनी ने खुद कन्फर्म किया था कि पिक्सल 2 के साथ पिक्सल 2XL में कॉल स्क्रीन का फीचर इस साल नवंबर तक लॉन्च किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इसे रोलआउट कर दिया जाएगा.
Call Screen फीचर
गूगल असिस्टेंट यूजर की जगह इन्कमिंग कॉल्स को पिक करेगा और जवाब देगा. यानी यूज़र्स कॉल उठाने के बजाय इन्कमिंग कॉल का जवाब सिंपल सवाल या फिर टेक्स्ट टाइप के रुप में देने में सक्सहम होंगे.
Night Sight फीचर
जानकारी है कि Night Sight फीचर भी जल्द आने वाला है. इसे भी जल्द ही कंपनी रोलआउट करेंगी. इस फीचर के तहत यूजर्स आसानी से रात में भी फोटो को खीच सकते है. इस फीचर से डल फोटो को और भी ब्राइट बनाया जा सकेगा.
दुनियाभर में 60 लाख लोगों ने एक दिन में खरीदा यह बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार रु से भी कम
मोटोरोला के सबसे धाकड़ स्मार्टफोन को मिला एंड्रायड 9 पाई अपडेट
24.8 MP सेल्फी कैमरा, VIVO ने उतारा जबरदस्त स्मार्टफोन