स्मार्ट टीवी, फ़ोन, कार और क्लॉथ के बारे में सुना या पढ़ा जरूर होगा. लेकिन यह भी एक सच है कि वैज्ञानिको ने स्मार्ट वॉलेट का भी निर्माण किया जा चूका है. इस तकनीक की मदद से यूजर को पॉकेट के चोरी हो जाने जैसी समस्या से निजाद पायी जा सकती है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके चलते पॉकेट मारो की शामत आने वाली है. इसके माध्यम से चोरी हो जाने वाले वॉलेट को ढूंढ़ना आसान होगा. क्योकि इस स्मार्ट वॉलेट में आपको कैमरा, जीपीएस ट्रैकिंग जैसी खास सुविधा मिलेगी. जिसे वॉलेट का मालिक अपने वॉलेट को आसानी से ढूंढ सकता है. इस स्मार्ट वॉलेट के चलते वॉलेट चोरी होनी जैसी वारदात को रोका या कम किया जा सकता है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Fashion के चाहने वालों को Technology का नया तोहफा "स्मार्ट क्लॉथ"
क्या लाभ हो सकता है आने वाले iPhone 8 और 7S में 3D फेस स्केनिंग तकनीक से
Moto के 5000 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन की बुकिंग अगस्त की इस तारीख को शुरू होगी