Canon EOS 6D Mark II DSLR कैमरा लांच हुआ, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए

Canon EOS 6D Mark II DSLR कैमरा लांच हुआ, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए
Share:

डिजिटल कैमरा कंपनी कैनन ने अपने नये कैमरा ईओएस 6 डी मार्क ll डीएसएलआर कैमरे को लांच किया है. आपको बता दे यह कैमरा ईओएस फुल फ्रेम डीएसएलआर सीरीज का है. इस कैमरे की खास बात है, इसमें कम रौशनी में फोटो खींचता है और लाइव व्यू मोड में इसका ड्यूल कैमरा पिक्सल सीएमओएस एएफ टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करता है. इस नये कमरे की बात करे तो ईओएस 6 डी मार्क 11 की कीमत ग्राहकों के लिये 1,32,995 रूपये है. उसके अलावा कैमरा में ईएफ 24-70 एमएम एफ/4 एल आईएस यूएसएम लेस के साथ आप इसे 1,54,995 रूपये में तथा EF 24-105mm f/4L IS II USM लेंस ईएफ 24-105 एमएम एफ/4 एल आईएस यूएसएम लैस के लिये 2,02,995 रूपये में खरीद पाएंगे. 

कैमरे के फीचर पर ध्यान दे तो यूजर इसमें 26.2 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर भी दिया है. कनेक्टिविटी के लिये इसमें वाईफाई, एनएफसी और ब्लूटूथ मौजूद है. इसके अलावा ये कैमरा डीआईजीआइसी 7 इमेज प्रोसेसर भी है. जबकि आईएसओ रेंज 100-40000 तक का मौजूद है. कैनन इंडिया के अधिकारी की बात करे तो उन्होंने बताया है कि "कैनन में हमेशा ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मोहिया करने पर ध्यान केंद्रित करते है. इससे पहले भी ईओएस 6 डी की विरासत पर पहली बार एलसीडी से जोड़कर फुल फ्रेम डीएसएलआर कैमरा बनाया है. 
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

भारत की इस कंपनी ने बनाया 14 घंटे म्यूजिक प्लेबैक वाला नया Smartphone

4 जीबी रेम और ड्यूल कैमरा सेटअप वाले ZTE स्मार्टफोन यहाँ से गुरुवार तक खरीद पायेगे

52 मेगापिक्सल की फोटो ले पायेगे इस नये डिवाइस से

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -