पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में है. उनका मानना है कि, विराट कोहली और उनकी टीम के लिये दौरा चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि केपटाउन में उनके पास अच्छी शुरूआत करने का मौका रहेगा. गौरतलब है कि, भारत का पहला टेस्ट मैच में केपटाउन में खेलना है.
हाल ही में जडेजा ने अपने बयान में कहा कि, ‘‘यह बहुत कड़ी चुनौती होगी. कई लोग मान रहे हैं कि हम वहां आसानी से जीतेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह इतना आसान होगा. हां पूर्व की तुलना में हमारी टीम बेहतर है लेकिन विदेशों में हमेशा अलग तरह की चुनौती होती है. जब विदेशी टीमें यहां आती हैं तो उन्हें भी इस तरह की चुनौती मिलती है.’’
आगे उन्होंने कहा कि, ‘पहला टेस्ट मैच में भारत के लिये महत्वपूर्ण होगा और सौभाग्य से इस बार भारत केपटाउन में खेल रहा है. आम तौर पर हम केपटाउन में श्रृंखला के आखिर में खेलते थे और तब तक हम मानसिक तौर पर हार चुके होते थे.’’ इसके अलावा जडेजा ने कहा कि, "सौभाग्य से हम उस पिच पर खेल रहे हैं जिसमें हमारे पास जीत के बहुत अच्छे मौके हैं जो कि टर्न लेती है. जिससे हमें मदद मिलती है. वहां काफी गर्मी है और मुझे लगता है कि वह टर्न लेगी. इसलिए उम्मीद है कि इस बार हम अच्छी शुरूआत करेंगे और यह दौरा हमारे लिये अच्छा होगा.’’
ये भी पढ़े
कोपा इटालिया टूर्नामेंट : जुवेंतस ने बनायीं सेमीफाइनल में जगह
अपनी वापसी के बाद डीन एम्ब्रोज़ बन सकते हैं विलन
कोच से डीजे वाले बन रवि शास्त्री ने दी नववर्ष की बधाई
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में