अगले साल होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में मीडियम पेसर गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी जगह दी गई है. पंजाब की तरफ से खेलने वाले सिद्धार्थ को जब इस बात का पता चला तब वह सेना के खिलाफ एक रणजी मैच में फील्डिंग कर रहे थे. भारत के लिए अपना नाम चुने जाने से खुश कौल का कहना है कि मैंने कभी भारतीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. आपको बता दें कि सिद्धार्थ कौल को अपने चयन की जानकारी एक फील्ड अम्पायर ने दी.
कौल ने बताया कि, 'उस समय ड्रिंक्स ब्रेक था और एक अंपायर मेरे पास आए और कहा कि मैच रैफरी ने सूचना दी है कि मुझे भारत की वनडे इंटरनेशनल टीम में चुना गया है. मुझे उस समय समझ नहीं आया कि कैसी प्रतिक्रिया दूं. यह मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर थी और मुझे यह मैदान पर मिली.'
बताते चलें कि अंडर 19 विश्व कप(2008) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी का अंतिम ओवर फेंक इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने विराट कोहली कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाई थी.
अश्विन के रिकॉर्ड को उनकी वाइफ ने किया ट्रोल
सचिन-कोहली की राह चल रहा ये खिलाड़ी
भारत से हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कोच
स्नूकर स्वर्ण पदक हुआ पंकज आडवाणी के नाम