कार दुर्घटना से बचने के लिए कार के टायर्स का ख्याल रखना भी काफी जरुरी है. कई बार कार के टायर्स खराब होने पर दुर्घटना हो जाती है. अपनी कार के टायर्स को सुरक्षित और अच्छा बनाए रखने के लिए आप कुछ टिप्स आजमा सकते है.
1. कार से जाने से पहले टायर्स में हवा का प्रेशर चेक कर ले, टायर्स में हवा कम होने पर पहले हवा भरवाए फिर सफर पर निकले.
2. टायर्स में हवा भरवाते समय प्रेशर पॉइंट पर ध्यान दे. कार कम्पनियों द्वारा ड्राइवर सीट के गेट पर एक स्टीकर दिया जाता है जिससे आप टायर के प्रेशर पॉइंट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
3. लम्बे सफर में जाने पर टायर्स गरम हो जाते है, गर्म टायर्स में हवा न भरवाए, उनके ठंडा होने पर ही हवा भरवाए और चेक करे.
4. कार के टायर्स में हवा के प्रेशर को समय-समय पर चेक करते रहे, इसके लिए आप महीने में तारीख भी तय कर सकते है. महीने में दो बार टायर्स की चेकिंग जरूर करवाए.
5. घर से कार निकालते समय टायर्स के वाल्व पर लगे कैप को भी जरूर चेक कर ले, वाल्व की कैप निकल जाने पर टायर्स से हवा निकलती रहती है.
होंडा ने पेश की बेहद दमदार बाइक
जल्द आ सकता है होंडा स्कूटर eSP
भारत में हौंडा स्कूटर का रिकॉर्ड