नई दिल्ली: 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सोशल मीडिया पर काफी गरमा- गर्मी है. हर कोई भारतीय टीम की आलोचना कर रहा है. वही ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे है गौतम गंभीर ने एक ट्वीट किया और अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को आड़े हाथ लिया. गंभीर ने ट्विटर पर मीरवाइज को पाकिस्तान में रहकर ईद मानाने की सलाह दी.
भारत के हार जाने के बाद गंभीर ने ट्वीट किया कि, मीरवाइज़ के लिए एक सलाह है कि वो बॉर्डर के पार (पाकिस्तान) क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे(चाइनीज) मिलेंगे. ईद भी वहीं मनाना, मैं आप का सामान बांधने में आपकी मदद करूंगा. वही गौतम ट्वीट का समर्थन कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने किया है. उन्होंने कहा, गंभीर ने बहुत सही जवाब दिया है. हिंदुस्तान में रहकर ऐसी बात करते हैं ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
बता दे आपको गंभीर ने यह ट्वीट तब किया मीरवाइज़ ने ट्वीट पर लिखा कि, हर तरफ पटाखे फूट रहे हैं, ऐसा लग रहा है ईद जल्दी आ गई. बेहतर टीम के नाम आज का दिन. पाकिस्तान को जीत की बधाइयां. वही गंभीर के इस ट्वीट के बाद लोगो ने उनका काफी समर्थन किया. लोगो ने कहा कि मीरवाइज़ के टिकट का पैसा देने के लिए तैयार हैं. लोगों ने गंभीर के इस ट्वीट के बाद मीरवाइज़ को खूब लताड़ा.
क्रिकेट की हार पर हॉकी की जीत का मरहम
भारत की हार का वीडियो हुआ सोशल साइट पर वायरल
गोमती रिवर फ्रंट की होगी सीबीआई जांच, सीएम योगी ने की सिफारिश