बेंगलुरु: मिली जानकारी के अनुसार एपल अब भारत में अपने आईफोन बनाएगा. मेड इन इंडिया वाले आईफोन के लिए बेंगलुरु में फैक्ट्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
यदि ऐसा होता है तो अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में भारत ऐसा तीसरा देश होगा जो आईफोन को बनाएगा.
सरकारी रिलीज में कहा गया है कि एपल के अधिकारियों के साथ राज्य के मंत्रियों की कई दौर की मुलाकात हो चुकी है. एपल की तरफ से बेंगलुरु के इंडस्ट्रियल हब पीनया में फैक्ट्री की शुरुआत की बात उठ रही है.
कर्नाटक की सरकार ने इस संबंध में गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि राज्य में एपल के कमर्शियल मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन के प्रपोजल का स्वागत है.
एपल के दिसंबर में ही बेंगलुरु में एक असैंबलिंग यूनिट के बनाए जाने का प्रस्ताव आया था. लेकिन इसकी पुष्टि सरकार ने नहीं की थी. अब राज्य के आईटी मिनिस्टर प्रियांक खड़गे ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.
उन्होंने विज्ञप्ति में लिखा है कि आज के टेक्नोलॉजी वाले युग में राज्य में विकास के साथ भारत को ग्लोबल प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए ये अहम कदम है.
और पढ़े-
अब ड्रोन से लीजिये मनचाही सेल्फी
Apple ने ईरानी iOS को एप्प स्टोर से हटाया