ऐपल को लेकर लोगो में और इसके फैंस में अलग ही क्रेज़ हैं. ऐपल ने इस साल सिंतबर में अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन लॉन्च किए थे. पूरी दुनिया सहित इंडिया में मौजूद ऐपल के फैन्स में सबसे ज्यादा क्रेज आईफोन X को लेकर देखा गया है. हालांकि लॉन्च के बाद आईफोन X की कीमत से कई यूजर्स को झटका लगा था. इस आईफोन की कीमत एक लाख रुपए के करीब है, जो हर यूजर के बजट में नहीं हो सकती लेकिन अब ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई है.
#1 कंपनी अगले साल तक आईफोन X का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.
#2 सामने आ रहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी 2018 सितंबर तक नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन पेश करेगी, जिसमें iPhone X का अफोर्डेबल मॉडल भी शामिल होगा.
#3 रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल ने इस स्मार्टफोन पर काम शुरू कर दिया है.
#4 कहा जा रहा है कि ऐपल अगले साल तक दो स्मार्टफोन पेश करेगा, जिनमें एक ऐपल का फ्लैगशिप मॉडल होगा, वहीं दूसरा मॉडल iPhone X का अफोर्डेबल वेरिएंट होगा.
#5 रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone X का अफोर्डेबल वेरिएंट आईफोन 9 कहा जा सकता है, जिसमें फ्लैगशिप मॉडल X के कुछ ही फीचर्स शामिल होंगे.
#6 उम्मीद की जा रही है कि ऐपल के अफोर्डेबल वेरिएंट में फेसआईडी फीचर और UI नेविगेशन जैसे फीचर्स होंगे.
#7 अफोर्डेबल वेरिएंट में इन फीचर्स के न होने पर यूजर्स को ऐसा फील हो सकता है कि कंपनी सिर्फ यूजर्स को अट्रेक्ट करने के लिए इस फोन को आईफोन X का चीप वेरिएंट नाम दे रही है.
देखा जायेगा की आईफोन X का सस्ता वेरिएंट कितना अफोर्डेबल होगा कितना नहीं.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
iPhone-8 की चाहत में लड़की ने उठाया ऐसा कदम, अब हो रही वायरल